Sign In

videos

Pawandeep Rajan और Arunita Kanjilal का नया गाना Manzoor Dil रिलीज, केमिस्ट्री के सामने पानी भरने लगे बड़े-बड़े स्टार्स

टीवी सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और फर्स्ट रनर अप अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) का नया गाना मंजूर दिल (Manzoor Dil) रिलीज हो गया है।

Ravi Pareek   |    October 25, 2021 8:42 AM IST
 Follow Us 

टीवी सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और फर्स्ट रनर अप अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) का नया गाना मंजूर दिल (Manzoor Dil) रिलीज हो गया है। गाने को ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट ने बनाया है और गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है। गाने को 50 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। ये एक ऐसा गाना है जिसे अरुदीप (AruDeep) की आवाज से ज्यादा कोरियोग्राफी के लिए पसंद किया जा रहा है। दरअसल मेकर्स ने दोनों की केमिस्ट्री का फायदा उठाने की भरपूर कोशिश की है। देखिए अरुणिता और पवनदीप का ये शानदार वीडियो....