Sign In

videos

सालों बाद Altaf Raja ने की धमाकेदार वापसी, Sonu Sood के साथ मिल रिलीज किया Saath Kya Nibhaoge गाना

संगीत जगत के सबसे हिट गानों में से एक 'तुम तो ठहरे परदेसी' गाने का रीमेक रिलीज हो गया है। गाने का नाम साथ क्या निभाओगे है और इसमें सोनू सूद नजर आ रहे हैं।

Ravi Pareek   |    August 9, 2021 1:08 PM IST
 Follow Us 

संगीत जगत के सबसे हिट गानों में से एक 'तुम तो ठहरे परदेसी' गाने का रीमेक रिलीज हो गया है। गाने का नाम साथ क्या निभाओगे है (Saath Kya Nibhaoge) और इसमें सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ निधि अग्रवाल ने एक्टिंग की है। गाने को टोनी कक्कड़ और अल्ताफ राजा ने आवाज दी है। गाने को फराह खान ने डायरेक्ट किया है। इस नए गाने को लोगों से खासा प्यार मिल रहा है। गाने को 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। लोगों को गाने में सोनू और निधि की केमिस्ट्री खासी पसंद आ रही है। देखिए ये शानदार गाना....