टॉलीवुड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म लाइगर का धांसू हंट थीम टीजर आज जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म निर्माताओं ने अपने हीरो के बर्थडे पर फैंस को ये खास तोहफा दिया। देखें वीडियो।
अर्जुन रेड्डी फेम टॉलीवुड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म लाइगर को लेकर तैयार हैं। ये फिल्म इसी साल अगस्त के महीने में थियेटर पहुंचने वाली है। इससे पहले विजय देवरकोंडा ने अपने बर्थडे के दिन फैंस को एक खास तोहफा दिया है। सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अदाकारा अनन्या पांडे की इस अपकमिंग फिल्म का एक धांसू हंट थीम टीजर मेकर्स ने आज जारी कर दिया है। इस वीडियो में फिल्म की लाइगर हंट थीम की एक झलक दिखाई गई है। जो काफी दमदार और जबरदस्त है। फिल्म में विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर के रोल में दिखेंगे। जारी हुए लाइगर हंट थीम टीजर में विजय देवरकोंडा गुस्सैल बॉक्सर के रोल में नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो।