Valimai Whistle Theme Video: अजित कुमार (Ajith Kumar) की मच अवेटेड फिल्म वलीमाई (Valimai) की विसल थीम का वीडियो शेयर किया गया है जिसे लोगों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है।
Valimai Whistle Theme Video Released: अजित कुमार (Ajith Kumar) की मच अवेटेड फिल्म वलीमाई (Valimai) सोशल मीडिया पर खासी चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने सिर आंखों पर बैठा लिया था। अब मेकर्स ने फिल्म की विसल थीम का वीडियो शेयर किया है जिसे लोगों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। फिल्म के इस वीडियो पर एक ही दिन में 30 लाख से अधिक व्यूज आ गए हैं। फिल्म का ये थीम म्यूजिक युवान शंकर राजा ने दिया है। फिल्म का डायरेक्शन एच विनोद ने किया है और इसमें अजित कुमार के अलावा जाह्नवी कपूर, हुमा कुरैशी और कार्तिकेय गुम्माकोंडा जैसे स्टार्स नजर आएंगे। देखें शानदार वीडियो...