Sign In

videos

#SitaronKiDiwali: साहिल आनंद को पूरे परिवार के साथ दीवाली मनाना है पसंद, देखें मजेदार वीडियो

#SitaronKiDiwali: साहिल आनंद पंजाब के रहने वाले हैं, जिनका काफी बड़ा परिवार है। साहिल आनंद के अनुसार उनका पूरा परिवार एक साथ दीवाली का त्योहार मनाता है।

Rahul Sharma   |    November 13, 2020 8:27 PM IST
 Follow Us 

बॉलीवुड कलाकार साहिल आनंद (Sahil Anand) को दर्शकों ने 'स्टू़डेट ऑफ द ईयर', 'बबली हैप्पी है' और 'लव डे' जैसी फिल्मों में देखा है। इसके साथ-साथ उन्होंने 'कसौटी जिंदगी के 2' के माध्यम से भी दर्शकों का मनोरंजन किया है। साहिल आनंद ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया है कि उन्हें अपने परिवार के साथ दीवाली मनाना पसंद है। साहिर आनंद पंजाब के रहने वाले हैं, जिनका काफी बड़ा परिवार है। साहिल ने हमें जानकारी दी है कि उनके परिवार के सभी सदस्य एक साथ रोशनी का त्योहार मनाते हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हैं।