videos

#SitaronKiDiwali: कसौटी जिंदगी के 2 स्टार शुभावी चौकसी ने बताई दीवाली की सबसे यादगार कहानी, देखें मजेदार वीडियो

#SitaronKiDiwali: 'कसौटी जिंदगी 2' की अदाकारा शुभावी चौकसी ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया है कि उन्हें रोशनी के इस त्योहार पर मिठाई खाना बहुत पसंद है।

Rahul Sharma   |    November 13, 2020 7:45 PM IST
 

दीवाली एक ऐसा त्योहार है, जिससे हर किसी की यादें जुड़ी होती हैं। 'कसौटी जिंदगी के 2' स्टार शुभावी चौकसी (Shubhaavi Choksey) ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए अपनी दीवाली की यादें साझा कीं और बताया कि वो रोशनी के इस त्योहार को कैसे सेलीब्रेट करती हैं ? शुभावी चौकसी ने बॉलीवुड लाइफ के साथ बात करते हुए बताया है कि उन्हें इस त्योहार पर कौन सी मिठाई खाना पसंद है। आपको शुभावी की कहानी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।