videos

Squad trailer: Danny Denzongpa के बेटे Rinzing Denzongpa के एक्शन सीन्स देख मंत्रमुग्ध हुए फैंस, देखें वीडियो

Rinzing Denzongpa's Series Squad trailer: रिनजिंग डेन्जोंगपा (Rinzing Denzongpa) की डेब्यू फिल्म 'स्क्वाड' (Squad Trailer) के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाई दे रहे हैं।

Lalit Chaudhary   |    November 1, 2021 5:45 PM IST
 

Rinzing Denzongpa's Series Squad trailer: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा (Rinzing Denzongpa) की पहली फिल्म 'स्क्वाड' (Squad Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में रिनजिंग डेन्जोंगपा के जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो के बारे में बात करते हुए हम देखते हैं कि कई देशों की सेनाएं एक लड़की के लिए लड़ रही हैं, जिसने अपने जीवन में सभी को खो दिया है। जहां एसटीएफ कमांडो के रूप में रिनजिंग का एक्शन से भरपूर अवतार प्रभावशाली दिखता है, वहीं करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम' फेम एक्ट्रेस मालविका राज लीड एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत करती है। इस फिल्म पूजा बत्रा भी अहम रोल में दिखाई देंगी। ये फिल्म 12 नवंबर 2021 को जी 5 पर स्ट्रीम की जाएगी। यहां देखें ये शानदार ट्रेलर...