Super Dancer Chapter 4 PROMO: Neetu Kapoor के हिट गानों पर झूमकर नाचे नन्हे डांसर्स, एक्ट्रेस की आंखों से छलक आए आंसू

Super Dancer Chapter 4 PROMO Neetu Kapoor gets emotional on kids performance: टीवी के सुपरहिट डांसिंग टीवी रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में एक्ट्रेस नीतू कपूर इस बार मेहमान बनकर आने वाली है। यहां आने के बाद अपने हिट गानों पर बच्चों को डांस करता देख अदाकारा बेहद भावुक हो गईं।