videos

Sushmita Sen ने 'बेटा गोद लेने' की खबरों पर बताई सच्चाई, जानें क्या है पूरा मामला

Sushmita clarified about adopting a boy: बीती रात सुष्मिता सेन ने आपने प्रशंसकों को ये साफ कर दिया है के ये छोटा बच्चा उन्होंने गोद नहीं लिया है। सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इस बात की क्लैरिफिकेशन भी दी है।

Pratibha Katariya   |    January 14, 2022 2:23 PM IST
 

Sushmita clarified about adopting a boy: मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। सुष्मिता सेन बुधवार रात को मुंबई में नज़र आईं और हमेशा की तरह उनके साथ उनकी दोनों बेटियाँ रेने और अलीशा भी थीं, साथ में था उनकी गोद में एक बेबी ब्वॉय। इसे देख लोगों को लगा कि सुष्मिता सेन ने अब एक और बच्चा गोद ले लिया है। पर सुष्मिता ने बच्चे को लेकर जवाब दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये लोगों की कंफ्यूजन को दूर किया। एक तस्वीर शेयर कर सुष्मिता ने इस बात की क्लैरिफिकेशन दी है कि ये बेबी ब्वॉय उनका नहीं है। आपको बता दें सुष्मिता सेन की दो बेटिया हैं रेने और अलीशा और वह उन दोनों के साथ बेहद खुश हैं|