Taapsee Pannu and Tahir Bhasin exclusive interview: Bollywoodlife से ख़ास बातचीत के दौरान तापसी और ताहिर ने इस फिल्म पर चर्चा की. तापसी ने बताया की कैसे वे गोवा की सड़कों पर 2 हफ्ते तक दौड़ती रहीं. साथ ही ताहिर ने अपने प्रोस्थेटिक नोज पिंस के बारे में बात की. देखिए यह एक्सक्लूजिव इंटरव्यू.
Taapsee Pannu and Tahir Bhasin exclusive interview: फिल्म हसीन दिलरुबा में अपनी इंटेंस एक्टिंग से सबको दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर से वापस आ गई हैं अपनी नई थ्रिलर फिल्म लूप लपेटा के साथ. इस फिल्म में वे नज़र आएंगी 83 फेम (Tahir Bhasin) ताहिर भसीन के साथ. दोनो ही इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे. यह फिल्म 4 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और इसे (Loop Lapeta) डायरेक्ट किए है आकाश भाटिया ने. बॉलीवाइड लाइफ (Taapsee Pannu) से ख़ास बातचीत के दौरान तापसी और ताहिर ने इस फिल्म पर चर्चा की. तापसी ने बताया की कैसे वे गोवा की सड़कों पर 2 हफ्ते तक दौड़ती रहीं. साथ ही ताहिर ने अपने प्रोस्थेटिक नोज पिंस के बारे में बात की. देखिए यह एक्सक्लूजिव इंटरव्यू.