Sign In

videos

Sanjivani 2 Teaser: Mohnish Bahl और Gurdeep Kohli ने कराई पुराने दिनों की यादें ताजा, फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है Surbhi Chandna की झलक

साल 2007 में लॉन्च किए गए सीरियल 'संजीवनी' (Sanjivani) के दूसरे पार्ट (Sanjivani 2) को लेकर काफी दिनों से चर्चा बनी हुई थी। कुछ घंटे पहले ही निर्माताओं ने इस सीरियल के धमाकेदार टीजर को लॉन्च कर दिया है।

Garima Singh   |    July 13, 2019 8:24 AM IST
 Follow Us 

संजीवनी 2 (Sanjivani 2) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस सीरियल की शूटिंग कुछ हफ्ते पहले ही शुरु हुई थी। जहां लोग गुरदीप कोहली (Gurdeep Kohli) और मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) को फिर से डॉक्टर के रुप में देखने के लिए बेताब है वहीं लोग सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के कमबैक के इंतजार में है। कुछ घंटे पहले ही निर्माताओं ने इस फिल्म के टीजर को लॉन्च कर दिया है।

सामने आए इस टीजर को देखने के बाद आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाने वाली है। टीजर की शुरुआत गुरदीप और मोहनीश से होती है, जोकि एक ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे है। दोनों एक दूसरे को मुस्कुराते हुए बाहर आते है और बाहर आते ही उन्हें सुरभि के साथ-साथ नमित खन्ना ज्वॉइन करते है। टीजर के बैकग्राउंड में संजीवनी की पुरानी वाली टोन बजती हुई सुनाई दे रही है, जिसे सुनने के बाद आप वाकई में पुराने दिनों में खो से जाएंगे।

निर्माताओं ने इस टीजर को सोशल मीडिया पर साझा किया है और इसे साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'संजीवनी के हमारे डॉक्टर्स आपके दिलों में अपनी जगह बनाने आ रहे है। जल्द आ रहा है स्टार प्लस पर...।'

(इसे भी पढ़ें- सुरभि चंदना ने दिखाई ‘संजीवनी 2’ के प्रोमो शूट की झलक, मुश्किल हो जाएगा फैंस का इंतजार)

नीचे देखें 'संजीवनी' का धमाकेदार टीजर...

कहां है शायंतनी घोष?

संजीवनी 2 में गुरदीप, मोहनीश, सुरभि और नमित के अलावा शायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) भी नजर आने वाली है। ऐसे में कई लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे है कि आखिर टीजर में शायंतनी की झलक क्यों नहीं दिखाई गई?

इस दिन से शुरु होगा ये शो...

'संजीवनी 2' को आगामी 12 अगस्त, 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरियल को दर्शक स्टार प्लस पर देख सकते है।

देखें पुराने वाले संजीवनी का प्रोमो...

(इसे भी पढ़ें- 'इश्कबाज' की तेजतर्रार बहू 'संजीवनी 2' में डॉक्टर बनी तो चौंके नकुल मेहता, सुरभि चंदना से बोले-'तुमने तो...')

सालों पहले लॉन्च हुआ था पहला पार्ट

इस सीरियल के पहले पार्ट को साल 2007 में लॉन्च किया गया था। स्टार प्लस पर आने वाला ये सीरियल पूरे चार साल तक ऑनएयर हुआ और हर किसी ने इस सीरियल को बड़े ही चाव से देखा। इस सीरियल में मोहनीश और गुरदीप के साथ साथ रुपाली गांगुली, मिहीर मिश्रा डॉक्टर्स की भूमिका में नजर आए थे। कुछ साल बाद ही इस सीरियल का सीक्वल आया और इसमें करण सिंह ग्रोवर, सुक्रिती कंडपाल, करन वाही और शिल्पा आनंद जैसे कलाकार दिखे। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताए कि आप संजीवनी 2 (Sanjivani 2) को देखने के लिए कितने उत्सुक है?

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...