videos

टीवी की विलेन बन लीड एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ीं तेजस्वी और हिना, लंबी-चौड़ी है लिस्ट

एक तरफ उन्हें रोल के लिए नफरत का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ स्टाइल और स्वैग के लिए खूब प्यार भी मिला। सीरियल में इन हसीनाओं के विलेन बनने के बाद लीड एक्ट्रेस की पूछ भी कम हो गयी थी। इस सूची में हिना खान से लेकर तेज प्रकाश तक का नाम शामिल है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें। 

Video Desk   |    June 5, 2023 12:17 PM IST
 

TV Actresses: टीवी हो या बॉलीवुड हर कहीं विलन की छवि अलग ही होती है। विलेन को अक्सर लोगो की नफरत का सामना करना पड़ता है, पर टीवी की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने विलेन का रोल अदा किया तो उन्होंने लीड एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी को भी मात दे दी। एक तरफ उन्हें रोल के लिए नफरत का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ स्टाइल और स्वैग के लिए खूब प्यार भी मिला। सीरियल में इन हसीनाओं के विलेन बनने के बाद लीड एक्ट्रेस की पूछ भी कम हो गयी थी। इस सूची में हिना खान से लेकर तेज प्रकाश तक का नाम शामिल है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।