Sign In

videos

Thalapathy 65 में Thalapathy Vijay के साथ रोमांस करेंगी Pooja Hegde, इस दिन से शुरू करेंगी शूटिंग

मास्टर विजय (Vijay) की फिल्म 'थलापति 65' (Thalapathy Vijay) के लिए फीमेल लीड का ऐलान हो गया है। फिल्म में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को लीड रोल दिया गया है। बुधवार को मेकर्स ने इसका ऐलान कर दिया है।

Ravi Pareek   |    March 24, 2021 6:15 PM IST
 Follow Us 

साउथ एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म 'थलापति 65 (Thalapathy 65) काफी दिनों से चर्चा में है। कभी फिल्म की कहानी को लेकर तो कभी फिल्म की कास्ट को लेकर। फिल्म में मेल लीड के बारे में तो सबको पता है कि यह किरदार 'मास्टर' फेम विजय निभाएंगे। बीते कई दिनों से फिल्म की फीमेल लीड के बारे में खबरें आ रही थीं। अब मेकर्स ने एक प्रोमो के जरिए ऐलान कर दिया है कि फिल्म की फीमेल लीड पूजा हेगड़े होंगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी। फिल्म का डायरेक्शन नेल्शन दिलीप कुमार करेंगे। फिल्म का म्यूजिक देने का काम अनिरुद्ध रविचंद्र देंगे और सन पिक्चर्स इसे प्रोड्यूस कर रहा है।