मेगा सुपरस्टार थलपति विजय इंडस्ट्री में अपने काम को लेकर जाने जाते हैं। आज हम आपको इस वीडियो के ज़रीये बताएंगे की अभिनेता ने किन फिल्मो को रिजेक्ट किया है।
सुपरस्टार थलपति विजय और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म थलपथी 66 का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है और मूवी के टाइटल भी कर दिया गया है आउट 'वरिसु', पोस्टर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। आपको बता दें फिल्म का पोस्टर सुपरस्टार विजय के जन्मदिन के एक दिन पहले बाहर किया गया है। बात अगर अभिनेता की आने वाली फिल्म थलपति 66 की की जाए तो फिल्म का बज अभी से बना हुआ है। हालांकि आज हम सुपरस्टार विजय की उन फिल्मों के बारे में बता करेंगे जिसको एक्टर ने लात मार दी थी ।