इस हफ्ते कई मूवीज और वेब सीरीज थियेटर्स और ओटीटी पर रिलीज हुई है। आप इस वीकेंड अपनी फैमिली के साथ इन मूवीज को देख सकते हैं। इस वीडियो में देखें कौन सी मूवीज और वेब सीरीज इस वीकेंड आप एंजॉय कर सकते हैं।
'Thar' to 'Home Shanti' release this week: मूवीज और वेब सीरीज लवर्स के लिए ये हफ्ता खास होने वाला है। इस हफ्तें कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। साथ ही कई मूवीज थियेटर्स में भी दस्तक देने वाली हैं। साल की सबसे बड़ी मूवी ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’आज यानी 6 मई को थियेटर्स में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का भी अच्छा खासा बज बना हुआ है। हाल ही में प्रभास की राधे श्याम भी ओटीटी पर रिलीज हो गई है। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड अपनी फैमिली के साथ इन मूवीज को देख सकते हैं। आज हम इस वीडियो में बताएंगे कि कौन सी मूवीज और वेब सीरीज इस वीकेंड आप अपने परिवार के साथ घर बैठे या फिर थियेटर जा कर देख सकते हैं।