The Kashmir Files Special Screening: 11 मई को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का हुआ स्पेशल स्क्रीनिंग, विवेक अग्निहोत्री और दर्शन कुमार भी शामिल हुए इस स्क्रीनिंग में। अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो।
The Kashmir Files Special Screening: फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इस साल रिलीज़ हुई थी और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल किया था। इस मूवी ने इस साल की कई सुपरहिट फिल्मों को खूब टक्कर दी थी चाहे वह 'ररर' हो या फिर 'राधे श्याम' इन मूवीज को द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर खूब टक्कर दी है। यही नहीं आज भी इस मूवी का बज़ बना हुआ है। फैंस अभी भी इस मूवी को भूले नहीं हैं और ऐसे में विवेक अग्निहोत्री अपनी इस मूवी को एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर लेकर आए हैं। कल यानि 11 मई को इस मूवी की एक बार फिर से स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस फिल्म के लीड एक्टर दर्शन कुमार भी इस इवेंट में नज़र आए थे। यही नहीं दर्शन कुमार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का सर्टिफिकेट भी दिखाया। अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो।