दर्शक 'बिग बॉस ओटीटी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इस शो से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आ रही है,जिसमें ये बताया गया है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करने वाले हैं।
Bigg Boss Ott host : कंगना रनौत के जरिए होस्ट किया जाने वाला शो 'लॉकअप' के खत्म होने के बाद अब फैंस 'बिग बॉस ओटीटी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था। इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। इस शो से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें ये बताया गया है कि बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश होस्ट करेंगे। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। अधिक जानकारी के लिए देखें ये खास वीडियो।
Written by Kumar Sarash