videos

48 की उम्र में 20 साल की इस एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे देव आनंद जी

एक्टर की एक झलक पाने के लिए लड़कियां मर मिटती थी। पर क्या आपको पता है एक्टर थे किसी और हसीना के दीवाने। आइए बताते है कि कौन थी वह हसीना जिसके लिए देव आनंद हुए थे पागल और करना चाहते थे अपनी मोहब्बत का इजहार।

Satakshi Singh   |    September 27, 2022 8:30 AM IST
 

Devanand: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक हीरो में से एक देव आनंद अपने पर्सनैलिटी हो या एक्टिंग हो या फिर स्मार्टनेस इन सब में वह बेमिसाल थे। एक्टर की एक झलक पाने के लिए लड़कियां मर मिटती थी। पर क्या आपको पता है एक्टर थे किसी और हसीना के दीवाने। आइए बताते है कि कौन थी वह हसीना जिसके लिए देव आनंद हुए थे पागल और करना चाहते थे अपनी मोहब्बत का इजहार। आपको बता दे की वह खुशनसीब थी जीनत अमान जो उस वक्त की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थी। देव आनंद और जीनत अमान की पहली मुलाकात ' हरे राम हरे कृष्णा ' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के वक्त जीनत अमान की उम्र 20 थी और वहीं देव आनंद की उम्र 48 थी। आपको बता दे की उस वक्त एक्टर शादशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी थे। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।