Acharya Teaser Announcement: फिल्म आचार्य के मेकर्स ने एक वीडियो जारी करके बताया है कि चिरंजीवी स्टारर इस फिल्म का टीजर 29 जनवरी 2021 के दिन दर्शकों के सामने होगा।
Acharya Teaser Announcement: कोरोना वायरस महामारी के दौर में भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री दर्शकों को लगातार चौंका रही है। 'मास्टर' (Master) और 'क्रैक' (Krack) की रिलीज के बाद कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इनमें साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) की 'आचार्य' (Acharya) भी एक है, जिसकी शूटिंग कोरोना की वजह से प्रभावित हुई थी। फिल्म के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही एक वीडियो जारी करके यह ऐलान किया है कि 'आचार्य' का टीजर 29 जनवरी के दिन दर्शकों के सामने होगा, जिसमें उन्हें टीम का हार्डवर्क देखने को मिलेगा। फिल्म के टीजर अनाउंसमेंट वीडियो को फैंस लगातार प्यार दे रहे हैं।