videos

Jagame Thandhiram Teaser Released: थिएट्रिकल रिलीज से बचे Dhanush, सीधा Netflix के जरिए करेंगे धमाका

Dhanush film Jagame Thandhiram Teaser Released: धनुष की फिल्म जगमे थंधिरम का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। मगर इसके साथ ही एक्टर ने ऐलान किया है उनकी फिल्म थियेटर पर नहीं बल्कि सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Shivani Bansal   |    February 22, 2021 1:42 PM IST
 


Dhanush film Jagame Thandhiram Teaser Released: साउथ फिल्म स्टार धनुष (Dhanush) की फिल्म जगमे थंधिरम (Jagame Thandhiram) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार धनुष एक गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी लंबे वक्त से इंतजार था। अब जब थियेटर्स खुलने लगे हैं तो उम्मीद थी कि ये फिल्म अब जल्दी ही थियेटर पर पहुंचेगी। मगर ऐसा नहीं होने वाला है। निर्माता-निर्देशक ने इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर ऐलान कर दिया है कि ये फिल्म थियेटर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर सीधा रिलीज की जाने वाली है। हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया है।