Mai Trailer Release: साक्षी तंवर की अपकमिंग नेटफ्लिक्स वेबसीरीज 'माई' (Mai) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, क्योंकि इसमें बेटी की मौत का सच जानने के लिए किया गया संघर्ष दिखाया गया है।
Mai Trailer Release: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस साक्षी तंवर की अपकमिंग नेटफ्लिक्स वेबसीरीज 'माई' (Mai) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सीरीज का यह ट्रेलर देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, क्योंकि वीडियो मां शब्द का असली मतलब लोगों को समझा जाती है। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की सीरीज 'माई' बेटी की मौत का सच जानने की जंग पर आधारित है। वीडियो में साक्षी तंवर बेटी के कातिल को ढूंढने के लिए जगह-जगह भटकती तो दिखाई दी हीं, साथ ही वह उन लोगों पर भी वार करती नजर आईं जिन्होंने उनकी बेटी को निशाना बनाया था। 'माई' के इस वीडियो को लेकर फैंस में भी खूब एक्साइटमेंट है।