दुनियाभर में पसंद की जाने वाली हिट स्पैनिश ड्रामा वेब सीरीज मनी हाइस्ट के मेकर्स ने पांचवें सीजन (Money Heist 5) के दूसरे वॉल्यूम का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जो कि काफी धमाकेदार है।
दुनियाभर में पसंद की जाने वाली हिट स्पैनिश ड्रामा वेब सीरीज मनी हाइस्ट का पांचवा सीजन (Money Heist 5) लोगों को खासा पसंद आ रहा है। ये इस सीरीज का आखिरी सीजन है और इसे दो वॉल्यूम में रिलीज किया गया है। इसका पहला वॉल्यूम 3 सितंबर को रिलीज हुआ था और दूसरा वॉल्यूम 3 दिसंबर को रिलीज होगा। मेकर्स ने दूसरे वॉल्यूम का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जो कि काफी धमाकेदार है। इसमें दिखाया गया है कि टॉक्यो (Ursula Corbero) की मौत के बाद प्रोफेसर (अल्वारो मोर्ते) भड़क जाता है और फिर खुद ही बंदूक उठा लेता है। देखें ये शानदार ट्रेलर...