Sign In

videos

Nail Polish Trailer: अर्जुन रामपाल वकील बनकर देंगे सिस्टम को चकमा, देखें वीडियो

Nail Polish Trailer: जी5 की कोर्टरूम ड्रामा नेल पॉलिस का ट्रेलर देखकर आप इस फिल्म के लिए उत्साहित हो जाएंगे। नेल पॉलिस में अर्जुन रामपाल के साथ-साथ मानव कौल भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

Rahul Sharma   |    December 8, 2020 6:46 PM IST
 Follow Us 

उत्तर प्रदेश में एक कहावत काफी मशहूर है, 'मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं।' इसका मतलब है कि लखनऊ में सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट रहती है। लेकिन क्या हो अगर इस शहर की वजह से पूरी सत्ता ही हिल जाए ? अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), मानव कौल (Manav Kaul) और समरीन कौर जैसे सितारों से सजी नेल पॉलिस (Nail Polish) एक ऐसी ही कहानी लेकर आएगी, जो ना केवल सत्ता के गलियारों को हिलाकर रख देगी बल्कि दर्शकों का भी जबरदस्त मनोरंजन करेगी। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बहुत कम अच्छी कोर्ट रूम ड्रामा प्रोड्यूस करती है और जी5 की नेल पॉलिस ऐसी फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो सालों साल दर्शकों को याद रहती हैं।