Sign In

videos

Navarasa Teaser: Suriya, Vijay Sethupati स्टारर Mani Ratnam की 9 कहानी Netflix पर इस दिन करेंगी धमाका

Navarasa Teaser: सूर्या (Suriya), विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) से लेकर निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) की अपकमिंग 9 कहानियों का शो इस दिन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर होगा रिलीज।

Shivani Bansal   |    July 9, 2021 12:31 PM IST
 Follow Us 


Navarasa Teaser: तमिल फिल्म स्टार सूर्या (Suriya), विजय सेतुपति (Vijay Sethupati), सिद्धार्थ से लेकर प्रकाश राज समेत कई दमदार साउथ फिल्म स्टार्स से सजी निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) अपने ओटीटी शो नवरसा को लेकर जल्दी ही नेटफ्लिक्स (Netflix) पर पहुंचने वाले हैं। इस शो की रिलीज डेट का ऐलान निर्माताओं ने एक दमदार टीजर से कर दिया है। 9 कहानियों से सजा ये शो नेटफ्लिक्स पर 6 अगस्त के दिन रिलीज होना है। इस वेब शो में सर्वानन, रेवती, नित्या मेनन और ऐश्वर्या राजेश जैसे कई दिग्गज सितार दिखने वाले हैं। इस ओटीटी शो का दमदार टीजर आप यहां देख सकते हैं।