Sign In

videos

Call My Agent Trailer: कौन बनाता है कलाकार को स्टार? Netflix की ये वेब सीरीज खोलेगी राज

Call My Agent Trailer: नेटफ्लिक्स ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज कॉल माई एजेंट का ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश कर दिया है।

Rahul Sharma   |    October 8, 2021 6:27 PM IST
 Follow Us 

Call My Agent Trailer: नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'कॉल माई एजेंट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें रजत कपूर, अहाना कुमरा, सोनी राजदान और आयुष मेहरा मुख्य किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। सीरीज में फराह खान, जैकी श्रॉफ और लारा दत्ता जैसे कलाकार कैमियो करते दिखाई देंगे। 'कॉल माई एजेंट' की कहानी सेलेब मैनेजर्स और उनकी लाइफ दिखाएगी। फिल्म इंडस्ट्री में ये सेलेब मैनेजर्स ही कलाकारों को स्टार बनाते हैं और मीडिया में उनका पीआर संभालते हैं। किस कलाकार को दर्शकों के बीच में कैसे पेश करना है, इन सेलेब मैनेजर्स के दिमाग की ही उपज होती है। इनकी लाइफ इतनी आसान नहीं होती है। नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज सेलेब मैनेजर्स की जिंदगी खोलकर दर्शकों के सामने पेश करेगी।