videos

Runway 34 Official Teaser: 35 हजार फीट की उंचाइयों कि उड़ान भरते दिखे Ajay Devgn, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

Runway 34 Official Teaser: मेकर्स ने अजय देवगन, राकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'रनवे 34' का धांसू टीजर रिलीज कर दिया है।

Lalit Chaudhary   |    March 15, 2022 11:50 AM IST
 

Runway 34 Official Teaser: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn), राकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर 'रनवे 34' (Runway 34) का टीजर 15 मार्च के दिन मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस टीजर को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। टीजर में दिखाया गया कि अजय देवगन पायलट बनकर 35 हजार फीट उंची उड़ान भरते हुए दिखाई देंगे। टीजर में देखने में काफी शानदार है। फैंस ने इसी तारीफ करने शुरू कर दिया है। निर्माताओं ने टीजर जारी करते हुए यह भी जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 21 मार्च को दर्शकों के बीच दस्तक देगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक सरकारी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। फिलहाल यहां देखें फिल्म का शानदार टीजर...