Shamshera Entertainment News: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म 'शमशेरा' में संजय दत्त के साथ दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे। फिल्म 'शमशेरा' को यशराज बैनर ने बनाया है जो 22 जुलाई के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
Shamshera Entertainment News: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की नई फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर दर्शकों के सामने है, जिसमें वो पहली बार बॉलीवुडिया एक्शन हीरो के तौर पर नजर आ रहे हैं। 'शमशेरा' में रणबीर कपूर अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ टक्कर लेते दिखेंगे, जो इस दौर के सबसे बड़े खलनायकों में से एक हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अदाकारा वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म 'शमशेरा' की कहानी अंग्रेजों के दौर की है, जब भारतीयों पर अंग्रेज अधिकारियों की हुकूमत थी। फिल्म 'शमशेरा' एक ऐसे भारतीय की कहानी पर्दे पर पेश करेगी, जो इन अंग्रेज अधिकारियों से लोहा लेने की हिम्मत करता है और अपने साहस से उनकी नाक में दम कर देता है।