Sign In

videos

The Empire Teaser: Nikkhil Advani हॉटस्टार के साथ मिलकर बनाएंगे भारत का Game of Thrones

The Empire Teaser: निखिल आडवाणी ने एक पीरियड वेब सीरीज के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ हाथ मिलाया है।

Rahul Sharma   |    July 9, 2021 5:49 PM IST
 Follow Us 

The Empire Teaser: डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plu Hotstar) और नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्मकार निखिली आडवानी (Nikkhil Advani) ने द एम्पायर (The Empire) नाम की एक बिग बजट वेब सीरीज का ऐलान किया है, जो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह एक पीरियड वेब सीरीज होगी, जिसमें गद्दी की लड़ाई जिखाई जाएगी। द एम्पायर का टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि निखिल आडवाणी भारत का गेम ऑफ थ्रोन्स बनाने जा रहे हैं, जिसे देख दर्शकों की आंखें खुली रह जाएंगी। वेब सीरीज की स्टारकास्ट को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन इसका स्तर देखकर लग रहा है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ बड़े कलाकार द एम्पायर में शामिल होंगे।