Sign In

videos

The Lord of the Rings- The Rings of Power Teaser: स्टनिंग विजुअल्स देखकर बेकरार हो जाएंगे दर्शक

The Lord of the Rings- The Rings of Power Teaser: अमेजन प्राइम वीडियो की अपकमिंग वेब सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द रिंग्स ऑफ द पावर का टीजर रिलीज हो गया है। यह वेब सीरीज 2 सितम्बर 2022 के दिन रिलीज होगी।

Rahul Sharma   |    February 14, 2022 9:34 AM IST
 Follow Us 

The Lord of the Rings- The Rings of Power Teaser: अमेजन प्राइम वीडियो की 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सीरीज का दीवाना कौन नहीं है। इस सीरीज की अगली कड़ी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है, जिसका नाम 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग ऑफ द पावर' है। इस सीरीज का टीजर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने कुछ देर पहले ही दर्शकों के सामने पेश किया है। इस टीजर में दर्शकों को बेमिसाल विजुअल्स देखने को मिल रहे हैं। टीजर देखकर ही दर्शक अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सीरीज को मेकर्स ने कितने बड़े स्तर पर शूट किया है। 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग ऑफ द पावर' के टीजर को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। दर्शक लगातार इस टीजर पर कमेंट करके बोल रहे हैं कि उन्हें इस सीरीज का इंतजार रहेगा।