कॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल की अपकमिंग फिल्म विक्रम का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में तीनों सितारे अपने जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। यहां देखें एक्शन एंटरटेनर फिल्म का धांसू ट्रेलर।
कॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर निर्देशक लोकेश कनगराज की मचअवेटेड फिल्म विक्रम का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में साउथ सिनेमा जगत के ये तीनों ही सितारे जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। मास्टर फेम निर्देशक लोकेश कनगराज की इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही खासा बज रहा है। फिल्म का ट्रेलर फिल्म को लेकर लोगों के उत्साह में और भी इजाफा कर देने वाला है। लंबे वक्त बाद कमल हासन एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म लेकर दर्शकों के बीच पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। फिल्म को मेकर्स पैन इंडिया स्तर पर रिलीज कर रहे हैं। ये फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज होने वाली है। देखें वीडियो