videos

रणबीर कपूर की 'शमशेरा' से लेकर नागा चैतन्य की थैंक यू तक, इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस को हिलाने आ रही है ये धाकड़ फिल्में

मूवीज लवर्स के लिए ये फ्राइडे खास होने वाला है। इस फ्राइडे कई फिल्में थियेटर्स में दस्तक देने वाली हैं। इस वीडियो में देखें कौन-कौन सी फिल्में इस शुक्रवार थियेटर्स में दस्तक देने वाली है।

Pratibha Katariya   |    July 21, 2022 8:01 PM IST
 

Upcoming Bollywood movies releasing this Friday i.e 22nd July: मूवीज लवर्स के लिए ये फ्राइडे खास होने वाला है। इस फ्राइडे कई फिल्में थियेटर्स में दस्तक देने वाली हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा का है। यह फिल्म इस शुक्रवार यानी 22 जुलाई को थियेटर्स में दस्तक देने वाली है। हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया था। अब फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस लिस्ट में दूसरी मूवी का नाम नागा चैतन्य की थैंक यू का आता है। यह मूवी भी शुक्रवार को रिलीज होगी । इस वीडियो में देखें इस शुक्रवार कौन-कौन सी मूवीज थियेटर्स में दस्तक देने वाली है।

Written by, Devisha Keshri