videos

कपड़े से बने हाथों ने थामा उर्फी जावेद का बदन, वीडियो देख फैंस का मचला मन

उर्फी जावेद एक बार फिर नजर आई अपने अतरंगी अंदाज में, ब्लैक और वाइट रंग की ड्रेस में उर्फी ने उड़ाई फैंस की नींदें।अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।

Satakshi Singh   |    June 1, 2022 10:36 PM IST
 

Urfi Javed : बिग बॉस ओटीटी फेम और सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी जावेद एक बार भी नजर आयी हैं अपने अलग ही अंदाज में। उर्फी हाल ही में स्पॉट हुई है और इस बार उनकी ड्रेस देख कर आप फिर से हैरान होने वाले हैं उर्फी जावेद की ड्रेस को देख लग रहा है जैसे उन्हें किसी ने जकड़ रखा हो। खैर आपको बता दें उर्फी ने इसी ड्रेस में एक वीडियो डाली है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है ' इससे पीछे मेरा ही हाथ है'। दरअसल उर्फी जावेद की ड्रेस में कपडे़ का हाथ बना नजर आ रहा है और ये बात लोगों को काफी यूनिक लग रही है। आपको बता दें यूं तो उर्फी अक्सर अपने फैशन के लिए ट्रोल की जाती हैं पर आपको बता दें उनके फैंस उनकी तारीफ करते भी नहीं थकते हैं। वैसे मानना पड़ेगा उर्फी का हर अंदाज है काबीले तारीफ और उनका हर स्टाइल हो जाता है सोशल मीडिया पर वायरल। अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो जरूर देखें।