Sign In

videos

Valimai FIRST LOOK: इसी साल सिल्वर स्क्रीन हिलाएंगे Thala Ajith, वलीमाई के मोशन पोस्टर ने उड़ाया गर्दा

Valimai FIRST LOOK: साउथ फिल्म स्टार थाला अजित (Thala Ajith) की अपकमिंग फिल्म वल्लीमाई का निर्माताओं ने जबरदस्त मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। साथ ही मेकर्स ने बताया है कि ये फिल्म इसी साल सिल्वर स्क्रीन पहुंचेगी।

Shivani Bansal   |    July 11, 2021 7:15 PM IST
 Follow Us 

Valimai FIRST LOOK: आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ… और साउथ फिल्म स्टार थाला अजित (Thala Ajith) की अपकमिंग फिल्म वल्लीमाई (Valimai) का निर्माताओं ने फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया। निर्माताओं ने थाला अजित की पहली झलक दर्शकों को एक दमदार मोशन पोस्टर के जरिए दिखाई है। जिसके बाद दर्शकों का इस फिल्म को लेकर क्रेज सांतवे आसमान पर पहुंच गया है। इसके साथ ही निर्माताओं ने ऐलान किया है कि ये फिल्म इसी साल सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचने वाली है। जारी किए गए पोस्टर में अजित कुमार बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं। जिसे देख तमिल फिल्म स्टार अजित कुमार के फैंस क्रेजी होने लगे हैं। फिल्म का ये दमदार फर्स्ट लुक आप यहां देख सकते हैं।