तापसी की दरियादिली पर फिदा हुए फैंस, बोले 'स्पॉटबॉय के लिए बारिश में छाता…'
मूवी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक एक्टर विक्की कौशल की जिंदगी की एहम मूवी में से एक है, इस मूवी से विक्की कौशल को अपार सफलता मिली थी, खैर क्या आपको पता है की शुरुवात में ये मूवी नहीं करना चाहते थे विक्की कौशल।
Vicky Kaushal: सरदार उधम, राज़ी जैसी बड़ी मूवी में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर विक्की कौशल आज अपना जन्मदिन माना रहे हैं और इस ख़ास मौके पर हम आपको उनसे जुडी एक ख़ास बात बताने जा रहे हैं। मूवी उरी विक्की कौशल की ज़िन्दगी की काफी अहम मूवी में से एक रही है, इस मूवी ने विक्की कौशल को रातों रात एक अलग मुकाम पर ला दिया था, इतना ही नहीं मूवी के लिए मिली थी विक्की कौशल को काफी तारीफे। खैर क्या आपको पता है, विक्की कौशल ने शुरुवात में इस मूवी को नहीं करना चाहते थे। आखिर क्यों और किसके कहने पर विक्की कौशल ने मूवी के लिए हामी भरी? अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।