जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का नया गाना 'वफा ना रास आई' (Wafa Na Raas Aayee) रिलीज हो गया है। इस गाने में नेहा कक्कड़ के एक्स हिमांश कोहली (Himansh Kohli) बतौर एक्टर नजर आए हैं।
जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का नया गाना या यूं कह लीजिए कि एक और रीमेक रिलीज हो गया है। इस बार जुबिन ने साल 1995 में आई फिल्म 'बेवफा सनम' के गाने 'वफा ना रास आई' (Wafa Na Raas Aayee) का रीमेक वर्जन पेश किया है। फैंस को ये गाना खासा पसंद आ रहा है। गाने में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के एक्स हिमांश कोहली (Himansh Kohli) के साथ बीजेपी नेता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक (Arushi Nishank) ने एक्ट किया है। रिलीज होते ही गाने को 4 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। देखिए ये जबरदस्त गाना...