अगर आपने इस गाने पर सनी देओल का जबरदस्त डांस नहीं देखा तो आपने कुछ नहीं देखा....
अगर आपको सनी देओल से हमेशा यह शिकायत रही है कि वो अपनी फिल्मों में जमकर डांस नहीं करते हैं तो हम शर्ता लगा सकते हैं कि पोस्टर बॉयज़ से आपकी यह शिकायत दूर हो जायेगी। असल में आज इस फिल्म का नया गाना कुड़ियां शहर दियां रिलीज हुआ है, जिसमें अपने सनी पाजी ने जमकर डांस किया है। उनके साथ-साथ बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े भी इस गाने पर जमकर थिरके हैं। लगता है कि एली की अदाओं के सामने अपने सनी पाजी ने अपना व्रत तोड़ दिया है। आप देखिए फिल्म का यह नया गाना, उसके बाद अब आगे की बात करते हैं। [इसे भी पढ़ें- तो इस रोमांटिक फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करेगा सनी देओल का बेटा करन देओल !!]
आपको बता दें कि फिल्म पोस्टर बॉयज़ एक मराठी फिल्म का रीमेक है। जिसमें आप दोनों देओल भाइयों और श्रेयस तलपड़े की जबरदस्त कॉमेडी देखेंगे। अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह तीन ऐसे इंसानों का दर्द पर्दे पर लोगों को दिखायेगी, जिनकी तस्वीरें एक नसबंदी के प्रचार पत्र पर गलती से छप जाती हैं। इसके बाद इन तीनों की ज़िंदगी में किस तरह का भूचाल आता है, वो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। हांलाकि कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म थियेटर में खूब धमाल मचायेगी। [इसे भी पढ़ें- सनी देओल नहीं चाहते कि उनके बेटे करण को इस नाम से जाना जाए!]
देखिए फिल्म का गाना:
फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' के अलावा अपने सनी पाजी कुछ ही दिनों में अपने बेटे करण सिंह देओल को भी बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं। जिसकी फिल्म की शूटिंग इस समय जोरों-सोरों से चल रही है। करण की डेब्यू फिल्म को सनी देओल ने खुद डायरेक्ट कर रहे हैं।