Sign In

videos

TRP List में लगातार ऊपर क्यों चढ़ रहा है धारावाहिक Imlie?

Why Imlie is getting high TRP: टीवी धारावाहिक इमली टीआरपी लिस्ट में लगातार धमाल मचा रहा है। इमली को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और इसका पूरा श्रेय इसके मेकर्स को जाता है, जो लगातार धमाकेदार ट्विस्ट पेश करते रहते हैं।

Pratibha Katariya   |    January 3, 2022 5:45 PM IST
 Follow Us 

Why Imlie is getting high TRP: गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) , मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर शो इमली पिछले कुछ दिनों से लगातार टीवी टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है। इमली में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों काफी पसंद आते हैं। इमली की टीआरपी में आ रही उछाल इन्हीं ट्विस्ट एंड टर्न्स की बदौलत है। इमली के मेकर्स दर्शकों के सामने लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट पेश कर रहे है ंकि वो इसका एक भी एपिसोड मिस नहीं कर पा रहे हैं। इमली की रेटिंग में आ रही उछाल को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह शो जल्द ही अनुपमा को पीछे कर देगा।