Sign In

videos

Wild Dog Trailer: एनआईए ऑफिसर बनकर आतंकवादियों का एनकाउंटर करेंगे Akkineni Nagarjun

नागार्जुन (Nagarjuna) की अपकमिंग फिल्म 'वाइल्ड डॉग' (Wild Dog) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म साल 2007 के हैदराबाद बॉम्ब ब्लास्ट पर आधारित है और इसमें नागार्जुन एक एनआईए अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे।

Ravi Pareek   |    March 12, 2021 5:45 PM IST
 Follow Us 

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) की अपकमिंग फिल्म 'वाइल्ड डॉग' (Wild Dog Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में नागार्जुन एनआईए के एक स्पेशल ऑफिसर बने हैं। फिल्म में नागार्जुन के साथ दीया मिर्जा (Dia Mirza), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni), सैयामी खेर, प्रकाश सुदर्शन, अली रेजा जैसे स्टार्स हैं। यह फिल्म साल 2007 में हैदराबाद में हुए बॉम्ब ब्लास्ट पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर देखकर समझ आ रहा है कि फिल्म में नागार्जुन आतंकवादियों से दो-दो हाथ करेंगे। साथ ही फिल्म में कमाल के एक्शन सीन्स होने वाले हैं। फिल्म को निरंजन रेड्डी और अन्वेष रेड्डी ने प्रोड्यूस किया है। वहीं डायरेक्शन पर अनीसर सोलमन ने हाथ दिखाया है। फिल्म 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देखिए ट्रेलर...