videos

Women's Reservation Bill के सपोर्ट में उतरीं Lara Dutta, Patralekhaa ने भी कही ये बात

आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के बड़े सितारों तक सभी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में लारा दत्ता समेत अन्य सेलेब ने अपनी मन की बात साझा की है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।

Video Desk   |    September 26, 2023 1:12 PM IST
 

Bollywood celebs on Women's Reservation Bill 2023: अभिनेत्री Lara Dutta ने Women Reservation Bill की सराहना की और इसे शानदार बताया। उन्होंने कहा, "यह शानदार है। मैं संसद में चली इस पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। तथ्य यह है कि यह पारित हो गया है, मुझे लगता है कि भविष्य केवल यहीं से उज्जवल हो सकता है।" एक ऐतिहासिक कदम में, महिलाओं को Lok Sabha and और state assemblies में 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला Women’s Reservation Bill राज्यसभा में पारित हो गया है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के बड़े सितारों तक सभी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में लारा दत्ता समेत अन्य सेलेब ने अपनी मन की बात साझा की है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।