पाकिस्तान का लोकप्रिय सीरियल ‘जिंदगी गुलजार है’ एक बार फिर से भारत मे शुरू हो गया है। इस शो को भारतीय दर्शक काफी पसंद करते थे। अब ये पॉपुलर शो दोबारा से शुरू हो गया है, जिससे इस शो को पसंद करने वाले काफी खुश है। देखें वीडियो।
पाकिस्तानी सीरियल्स को दर्शक काफी पसंद करते हैं। एक बार फिर ‘जिंदगी’ चैनल शुरू हो चुका है। इस चैनल पर काफी अच्छी-अच्छी सीरियल्स लोगों को देखने को मिली थीं। अब फवाद खान और सनम सईद का शो ‘जिंदगी गुलजार है’ दोबारा से टीवी पर आ गया है। ‘जिंदगी गुलजार है’ ,जिंदगी नाउ चैनल पर स्ट्रीम कर रहा है। जिंदगी गुलजार है’ अपनी रियलिस्टिक कहानियों की वजह से भारत में काफी लोकप्रिय है। यह 23 मई से शुरू हो चुका है। इस लोकप्रिय शो में फवाद खान के ऑपोजिट सनम सईद (Sanam Saeed) नजर आई थीं। इस शो के बाद ही फवाद खान की लोकप्रियता बढ़ गई थी। बताते चलें कि इस चैनल पर आपको कई और पाकिस्तानी टीवी शोज देखने को मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए देखें ये खास वीडियो।