5 Must Watch Rajesh Khanna Movies: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज बर्थ एनिवर्सिरी है। राजेश खन्ना ने कई दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया। फिल्म स्टार ने अपने दौर में कई सुपरहिट फिल्में दर्शकों को दी जो आज तक दर्शकों के दिलों पर राज करती है। राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सिरी के मौके पर हम अपनी इस खास रिपोर्ट में गुजरे वक्त के सुपरस्टार की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो यकीन मानिए आपने फिर कुछ नहीं देखा। दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यानि ओटीटी पर भी मौजूद है। यहां देखें लिस्ट। Also Read - 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते करीना-कैटरीना समेत इन 8 स्टार्स की ये फिल्में
अमर प्रेम (Amar Prem)
राजेश खन्ना और शर्मिला टैगौर स्टारर ये फिल्म गुजरे वक्त की क्लासिक हिट है। जिसमें शर्मिला टैगोर एक वेश्या के किरदार में नजर आती है। जबकि राजेश खन्ना प्यार की तलाश में भटकते तन्हा पति के किरदार में थे। फिल्म की कहानी वेश्या के किरदार में शर्मिला टैगोर का राजेश खन्ना और पड़ोस के एक छोटे लड़के से मां के रिश्ते की कहानी बयां करती है। इस फिल्म के गाने आज तक लोगों को याद है। ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। Also Read - शम्मी कपूर के गाने पर थिरकते हुए दुनिया छोड़ गए अंकल, वायरल हो रहा है ये वीडियो
आनंद (Anand)
1971 में सिल्वर स्क्रीन पहुंची सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म दिल छू लेने वाली है। फिल्म की कहानी एक हार्ट पैशेंट की है। जिसकी मौत करीब है। मगर वो जिंदगी ऐसे जीता है जो उसके मायूस डॉक्टर दोस्त (अमिताभ बच्चन के किरदार) के जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल देती है। राजेश खन्ना स्टारर ये फिल्म आप अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं। Also Read - Entertainment News of The Day: राजेश-अमिताभ की फिल्म 'आनंद' का बनेगा रीमेक, आलिया भट्ट ने शुरू की हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग
बावर्ची (Bawarchi)
गोविंदा स्टारर फिल्म हीरो नंबर 1, राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म बावर्ची पर ही आधारित थी। फिल्म में राजेश खन्ना ने एक बावर्ची का किरदार निभाया था जो मतभेदों से भरे एक मध्यम वर्गीय परिवार को एकजुट करता है। फिल्म का निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। ये फिल्म भी आप अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।
अराधना (Aradhana)
शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना की ऑल टाइम क्लासिक फिल्म अराधना भी एक बेहद खूबसूरत फिल्म है। जिसमें राजेश खन्ना ने डबल रोल निभाया था। इस फिल्म का गाना ‘मेरे सपनों की रानी’ उस दौर का चार्ट बस्टर रहा था। इस फिल्म को आप यू-ट्यूब पर मुफ्त या फिर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इत्तेफाक (Ittefaq)
1969 में आई राजेश खन्ना और नंदा की फिल्म खून के आरोपी एक शख्स की कहानी है जो मेंटल हॉस्पिटल से भागकर एक घर में घुस जाता है। उस घर में एक महिला होती है जिसे वो घर में ही कैद कर लेता है। ये फिल्म भी अपने दौर की बड़ी हिट फिल्म थी। ये फिल्म भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।