लॉक अप को अपना पहला विनर मिल गया है लेकिन अभी भी माहौल पूरा बरकरार है। शो की ट्रॉफी मुन्नवर फारुकी ने अपने नाम की थी। लेकिन आज आपको मुन्नवर नहीं बल्कि आजमा फल्लाह और प्रिंस नरुला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर और देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। दरअसल मुन्नवर फारुकी हाल ही में शो जीतने के बाद लाइव आए थे और वहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की थी लेकिन इसी बीच उन्होंने आजमा फल्लाह को भी अपने लाइव में जोड़ लिया।
मुन्नवर ने थोड़ी बातचीत की हाल चाल पूछा और फिर आजमा से प्रिंस नरुला के बारे में पूछा। बता दें कि शो में प्रिंस नरुला आजमा फल्लाह के बहुत बड़े क्रश थे। उनकी प्रिंस के लिए दीवानगी को देखते हुए कंगना रनौत ने आजमा को प्रिंस के साथ एक रोमांटिक गाने पर डांस करने का मौका भी दिया था। खैर, तो बात ये है कि जब मुन्नवर ने प्रिंस का नाम लिया तो पहले तो आजमा चुप हो गईं और उसके बाद उन्होंने हंसते हुए बताया कि प्रिंस नरुला ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। मुन्नवर ये सुनकर हंसते हंसते लाइव में ही लोटपोट हो गए। उधर आजमा भी अपनी बेज्जती पर हंस रही थीं और कहने लगीं, ''मैंने उसका क्या बिगाड़ा था।'' Also Read - रिएलिटी शो के लिए इन सितारों ने लिया फेक रिलेशन का सहारा, एक ने तो 37 साल बड़े इंसान को बना लिया था बॉयफ्रेंड
वैसे जब दोनों लॉक अप में थे तो आजमा से पूछा गया था कि वो बाहर निकल कर क्या करेंगी। उन्होंने कहा था कि वो सबको मैसेज करेंगी वो भी रोज। व्हट्स अप बातें करेंगी सबसे। इस पर प्रिंस नरुला ने कहा था, ''मुझे परेशान किया तो मैं तो ब्लॉक कर दूंगा। यहां तक कि सबसे पहला काम ही यही करूंगा कि बाहर जाते ही सबसे पहले आजमा फल्लाह को ब्लॉक करूंगा।'' तो क्या प्रिंस ने सच में ऐसा कर दिया है? वहीं प्रिंस की बात करें तो वो कंटेस्टेंट बनकर घर में नहीं आए थे वो सिर्फ कंगना का हुकुम का इक्का बनकर आए थे और उनका काम था कि वो लॉक अप में जाकर सबका गेम बदल दें और शो में नई जान फूंक दें। इस बात का खुलासा कंगना ने शो के आखिर में किया था।
Also Read - लॉक अप: प्रिंस नरुला कभी नहीं थे शो के कैदी, घर में आग लगाने के बदले मिली अल्ट बालाजी की बड़ी सीरीज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।