Bachchan Pandey was to OTT offered Rs.175 crores: अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे इस साल 18 मार्च को होली के मौके पर थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म पहले सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी और इसकी काफी बड़े अमाउंट में डील भी हो गई थी। हालांकि बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर ने साजिद नाडियाडवाला ने इसे पहले थियेटर्स पर ही रिलीज करने का ऐलान किया। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 175 करोड़ रुपये का ऑफर भी बच्चन पांडे को दे दिया था। ये फिल्म भी 18 मार्च को ही सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी। Also Read - Exclusive: भूल भूलैया 2 में क्यों नजर नहीं आए अक्षय कुमार? डायरेक्टर अनीस बाज्मी ने खोला राज
पहले भी अक्षय कुमार की लक्ष्मी और अतरंगी रे ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं और इन फिल्मों ने अच्छे व्यूज भी हासिल किए थे। अतरंगी रे ने तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज के दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का भी रिकॉर्ड बनाया था।
फिर ऐसा क्या हुआ कि फिल्म को दोबारा थियेटर्स पर ही रिलीज करना सही समझा गया। रिपोर्ट के मुताबिक डील लगभग पूरी हो चुकी थी लेकिन एक दिन जब फिल्म का प्रोमो कट होकर आया तो साजिद ने इसे अपने प्राइवेट थियेटर में देखा और ये देखकर उन्हें लगा कि अगर फिल्म थियेटर्स पर रिलीज नहीं हुई तो ये फिल्म के साथ ना इंसाफी होगी। उन्होंने अक्षय कुमार और बाकी मेंबर्स से बात की। सभी मान गए। बात में ये फैसला ओटीटी प्लेटफॉर्म को बता दिया गया। अब फिल्म पहले थियेटर्स पर रिलीज होगी और उसके कुछ समय बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा लेकिन जाहिर है अब फिल्म को उतने पैसे नहीं मिलेंगे जितने पहले ऑफर हुए थे।
Also Read - Akshay Kumar के डूबते करियर को बचाएंगी 'साउथ' की ये सुपरहिट फिल्में, डायरेक्ट ओटीटी पर होंगी रिलीज!
वहीं अक्षय कुमार की बाकी फिल्मों की बात करें तो वो इस साल पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षाबंधन, सिंड्रेल, गोरखा और ओह माय गोड 2 में नजर आने वाले हैं। Also Read - नुसरत भरूचा अपनी इन 4 अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर करेंगी राज, देखें लिस्ट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।