Akshay Kumar's web series The End: अक्षय कुमार का ये साल भी उनकी कई अपकमिंग फिल्मों से पैक होने वाले है। हाल ही में आई सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया था और अब पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी फिल्म में लाइन मे हैं जो इस साल रिलीज होंगी। लेकिन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार द एंड नाम की वेब सीरीज से डेब्यू भी करने वाले हैं, जो कि 2023 के मिड में रिलीज होगी। इस सीरीज का प्री-प्रोडक्शन काम भी मार्च/अप्रैल में चालू होगा। फिलहाल स्क्रिप्ट फाइनल की जा रही है। Also Read - Entertainment News of The Day: 'कैप्सूल गिल' में परिणीति संग इश्क लड़ाएंगे अक्षय, सोनू सूद ने बॉलीवुड-साउथ पर दिया बयान
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, ''टीम ने स्क्रिप्ट पर काफी टाइम लिया है क्योंकि ये एक कॉम्पलैक्स सेट पर आधारित है जिसमें भविष्य के बारे में भी दिखाया जाएगा। सीरीज एक्शन से भरपूर थ्रिलर होने वाली है, इसमें अक्षय इंसानों को बचाने के लिए समय के साथ दौड़ लगाते नजर आएंगे। राइटिंग का काम बस पूरा होने ही वाला है और सीरीज की शूटिंग जल्दी शुरू करने के लिए चीजों में तेजी लाई जा रही हैं।''
VIDEO
कहा जा रहा है कि मेकर्स तीन डायरेक्टर्स से बातचीत कर रहे हैं। इनमें से कोई न कोई इस वेब सीरीज को डायरेक्ट करेगा। पहला नाम रामे सेतु के डायेरक्टर अभिषेक शर्मा का है। दूसरे फैमिली मैन 2 के सुपर्ण वर्मा हैं और तीसरे अनुराग सिंह हैं जिन्होंने अक्षय की फिल्म केसरी डायरेक्ट की थी। इनमें से एक डायरेक्टर फरवरी तक चुन लिया जाएगा। अक्षय के इस शो का ऐलान 2019 में हो गया था, जब वो स्टेज पर अपने आप को आग लगाकर आ गए थे। Also Read - फिल्म 'कैप्सूल गिल' में अक्षय कुमार इस हिरोइन संग लड़ाएंगे इश्क
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।