Allu Arjun's Pushpa Hindi to stream on Amazon Prime Video: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा थियेटर्स पर धमाल कर रही है। इस फिल्म को हिंदी दर्शकों से भी भरपूर प्यार मिला है। जिसके बाद अल्लू अर्जुन स्टारर-रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा (Pushpa) हिंदी बॉक्स ऑफिस से भी बंपर कमाई कर चुकी है। कोरोना काल के दौर में सिनेमाघर पहुंची अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस से ही 11 दिनों में करीब 50 करोड़ रुपये की रकम जुटा ली है। जबकि वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस ये ये फिल्म करीब 200 करोड़ रुपये हासिल कर चुकी है। Also Read - बॉलीवुड निर्माताओं के लिए नोट छापने की मशीन बनेंगी ये दमदार साउथ की रीमेक फिल्में, देखें लिस्ट
दिलचस्प बात ये है कि अब ये फिल्म ओटीटी का रुख कर रही है। सामने आई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म नए साल के मौके पर जनवरी महीने में डिजीटल प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। इसके साथ ही, वो दर्शक जो कोरोना की वजह से थियेटर नहीं पहुंच पाए, घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। इस खबर के बाद से ही लोग कयास लगा रहे हैं कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी बड़ा धमाका करेगी। Also Read - Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी फिल्म के लिए बढ़ा दर्शकों का इंतजार, इस दिन तक सिनेमाघर पहुंचेगी फिल्म
बता दें कि अल्लू अर्जुन की सभी हिंदी डब फिल्में यू-ट्यूब पर शानदार प्रदर्शन करती हैं। इन फिल्मों को मिलियन्स में व्यूज मिलते है। यही वजह है कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा के साथ हिंदी बेल्ट में भी कदम रखा। इसी के साथ ये अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना और सुकुमार की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म बनी है। हिंदी डब फिल्मों में अल्लू अर्जुन की धारदार एक्टिंग देखते हुए साउथ एक्टर पहले ही नॉर्थ इंडिया में पॉपुलर हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि ये फिल्म ओटीटी पर भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी। तो क्या आप इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।