Anupamaa Namaste America Review: सीरियल 'अनुपमा' के प्रीक्वल 'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' (Anupama Namaste America) की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है। शो में अनुपमा और वनराज की जोड़ी जमकर धूम मचा रही है। वहीं मोटी बा का अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' के पिछले एपिसोड में आपने देखा, अनुपमा अकेले ही अमेरिका जाने की तैयारी करती है। मोटी बा अनुपमा को पूरा सपोर्ट करती है। हालांकि वनराज और लीला अनुपमा के जाने से खुश नहीं है। वनराज ठान लेता है कि वो किसी भी हालत में अनुपमा को अमेरिका नहीं जाने देगा।
'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' के लेटेस्ट एपिसोड में वनराज ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसकी वजह से अनुपमा की जिंदगी तबाह होने के कागार पर पहुंच गई है। हालांकि अनुपमा को अब तक नहीं पता कि वनराज उसे धोखा दे रहा है। अनुपमा की आंख में धूल झोंककर वनराज अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ऋतिका के पास पहुंच जाता है।
ऋतिका को देखते ही वनराज को अपना अतीत याद आ जाता है। वनराज याद करता है कि किस तरह से ऋतिका वनराज को छोड़कर चली गई थी। वनराज के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में ऋतिका ने एक अमीर आदमी के साथ शादी कर ली। ये बात आज भी वनराज को चुभती है। वनराज मन मारकर ऋतिका के पास जाता है। वनराज ऋतिका के सामने दिखाता है कि वो अनुपमा से बहुत प्यार करता है।
ऋतिका वनराज की चोरी पकड़ लेती है। ऋतिका वनराज कते करीब जाने की कोशिश करती है। इस दौरान वनराज को याद आता है कि किस तरह से ऋतिका उसे बाबू सोना कहकर बुलाती थी। ऋतिका दावा करती है कि वनराज को अनुपमा से तलाक ले लेना चाहिए। वनराज ऋतिका को अपने मन की बात नहीं बताता है। वनराज ऋतिका को नजरअंदाज करता है।
दूसरी तरफ अनुपमा अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस करती है। अनुपमा की ननद डॉली इस काम में अनुपमा की मदद करती है। इस दौरान अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा किस तरह से अमेरिका जाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।