Aryan is not doing any web series with Amazon: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वो एक्टर के तौर पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखेंगे। शाहरुख खान के बेटे को डायरेक्शन पसंद हैं और वो एक डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आर्यन खान ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ एक वेब सीरीज के लिए हाथ मिलाया है, जिसके लिए वो लगातार काम कर रहे हैं। आर्यन ने अपनी एक टीम तैयार की है, जो वेब सीरीज के लिए लोकेशन्स की तलाश कर रही है। पीपिंगमून की ताजा रिपोर्ट की मानें तो आर्यन खान को लेकर फैल रहीं ये खबरें बेबुनियाद हैं और वो अमेजन प्राइम वीडियो के लिए कोई वेब सीरीज डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं। Also Read - Aryan Khan ने ड्रग्स केस के बाद सोशल मीडिया पर की वापसी, बहन सुहाना के लिए लिखा ये खास मैसेज
अमेजन प्राइम वीडियो से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है कि आर्यन खान कुछ वक्त पहले एक प्रोजेक्ट लेकर आए थे, जिसे वो बनाना चाहते थे लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
अगर आर्यन खान के एक्टिंग डेब्यू की बात करें तो करण जौहर ने कुछ वक्त पहले बताया था कि शाहरुख खान के साहबजादे जब भी इंडस्ट्री में कदम रखेंगे तो वो ही उस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे। आर्यन खान को करण जौहर ने अपनी आंखों के सामने बड़े होते देखा है और ऐसे में वो उनके बॉलीवुड डेब्यू की जिम्मेदारी किसी और के हाथ में नहीं देंगे। Also Read - आर्यन खान ने वेब सीरीज के लिए किया टेस्ट शूट, शाहरुख खान के बेटे डायरेक्शन से करेंगे डेब्यू
आर्यन खान बीते दिनों ड्रग केस के चलते खबरों में बने हुए थे, जिसके चलते उन्हें कुछ दिन जेल भी काटनी पड़ी थी। अब आर्यन खान जमानत पर बाहर आ चुके हैं लेकिन यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है। आर्यन खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अब भी संशय बना हुआ है कि वो कब इंडस्ट्री में कदम रखेंगे लेकिन इतना पक्का है कि वो जब भी एक्टिंग में कदम रखेंगे तो करण जौहर उस प्रोजेक्ट के साथ जरूर जुड़े होंगे। Also Read - Entertainment News of The Day: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट वेडिंग वेन्यू फाइनल, आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर साइल की मौत
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।