Shah Rukh Khan's Love Hostel on ott: बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मेसी एक नई फिल्म लव होस्टल जो कि पहले थियेटर्स पर रिलीज होने वाली थी, ये अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। लव होस्टल को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनाया जा रहा है। शाहरुख खान की कंपनी के बैनकर तले इससे पहले बॉब बिस्वास भी बनाई गई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह लीड रोल मे थे। इसे जी5 पर रिलीज किया गया था। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अब लव होस्टल भी जी5 पर ही रिलीज होगी। हालांकि अभी रिलीज डेट तय नहीं है। लेकिन इसे अगले महीने यानी फरवरी में ही रिलीज किया जाएगा। Also Read - Aashram Season 3: आश्रम 3 में ईशा गुप्ता बाबा निराला की उड़ाएंगी धज्जियां? प्रकाश झा ने खोली पोल
पोर्टल के एक सोर्स ने बताया, ''बॉक्स ऑफिस अभी भी रिकवर कर रहा है और लव होस्टल ऐसी ही फिल्म है जो कंटेंट पर चलेगी। इसलिए मेकर्स ने इसे ओटीटी पर लाने का फैसला किया, ताकि ऑडियंस अपने कंफर्ट के हिसाब से इसे एंजॉय कर सके।'' सोर्स ने आगे कहा कि बॉब बिस्वास की तरह लव होस्टल से भी अच्छा रिटर्न मिलेगा। Also Read - ‘Aashram 3’ Trailer: 3 जून को सबके सामने आएगी बाबा निराला की असलियत, देखें वीडियो
लव होस्टल में बॉबी देओल हाइलाइट मे होंगे। जबसे वो आश्रम सीरीज से एक्टिंग मे लौटे हैं, तब से फैंस उन्हें देखने के लिए इंतजार करते रहते हैं। इसलिए उनके बाकी प्रोजेक्ट्स पर भी नजर बनी हुई है। लव होस्टल को गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि शंकर रमन ने इसे डायरेक्ट किया है। बॉबी देओल लव होस्टल के अलावा अपने 2, आश्रम 2, पेंट हाउस और एनिमल नाम की फिल्मों में भी नजर आएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।