Dulquer Salmaan to do OTT Debut: कंटेंट बेस्ड फिल्में और वेब सीरीजों के साथ भारतीय ओटीटी की शुरुआत हुई थी लेकिन देखते ही देखते यह भी स्टार ड्रिवेन होने लगा है। अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के बाद अब मलयालम एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) भी ओटीटी पर कदम रखने की तैयारी में हैं। दुलकर सलमान को दर्शकों ने बीते दिनों क्राइम ड्रामा कुरूप में देखा था। खबरें हैं कि दुलकर सलमान जल्द ही डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके (Raj And DK) की अपकमिंग वेब सीरीज में दिखाई देंगे, जो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। Also Read - पैन इंडिया इमेज बनाने के चक्कर में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटे ये साउथ सितारे, इज्जत बचाना भी हो गया मुश्किल
सूत्र ने पीपिंगमून को जानकारी दी है, ‘दुलकर सलमान को पिछले दो सालों में कई वेब सीरीजों के ऑफर आए हैं लेकिन वो उनके विषयों से संतुष्ट नहीं थे जिस कारण उन्होंने उन सभी को ठुकरा दिया। वो जिस तरह के ओटीटी प्रोजेक्ट की तलाश में थे, वो राज एंड डीके ने उन्हें ऑफर किया है। राज एंड डीके जल्द ही एक थ्रिलर वेब सीरीज शुरू करने वाले हैं, जिसे बहुत बड़े स्तर पर शूट किया जाएगा। सलमान इसी वेब सीरीज में लीड किरदार प्ले करते दिखेंगे। दुलकर सलमान के साथ इस वेब सीरीज में राजकुमार राव (Rajkmmar Rao) और आदर्श गौरव भी दिखाई देंगे।’ Also Read - Bollywoodlife.com Awards 2022: साउथ के किस स्टार की फिल्म देखकर सीटियां मारते हैं आप, दीजिए वोट्स
बताते चलें कि राज एंड डीकी ओटीटी की सबसे सफल डायरेक्टर जोड़ी है। इन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ द फैमिली मैन नाम की वेब सीरीज बनाई थी, जो काफी सफल रही। इस वेब सीरीज का दूसरा भाग भी अच्छी लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहा है। इस वेब सीरीज ने मनोज बाजपेयी को ओटीटी का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना दिया है। द फैमिली मैन के दो भाग बनाने के बाद राज एंड डीके शाहिद कपूर के साथ भी एक वेब सीरीज बना रहे हैं, जिसमें विजय सेतुपति भी दिखाई देंगे। इसे खत्म करने के बाद वो राजकुमार राव, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव के साथ अपनी अगली वेब सीरीज शुरू करेंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।