Lock UPP: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो 'लॉकअप' इन दिनों ओटीटी पर छाया हुआ है। शो में कंटेस्टेंट के गेम्स के साथ-साथ उनकी टक्कर को भी खूब पसंद किया जा रहा है। शो में हाल ही में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स मंदाना करीमी और अजमा फल्लाह (Azma Fallah) की एंट्री हुई है, जिन्होंने आते ही शो में भूचाल मचाकर रख दिया है। खासकर अजमा फल्लाह ने शो में आते ही लोगों की नाक में दम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने को-कंटेस्टेंट शिवम शर्मा के साथ मिलकर अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) को परेशान करने की भी कोशिश की, जिसे लेकर दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई। Also Read - अंजलि अरोड़ा को अपनी सौतन समझती हैं मुन्नवर फारुकी की गर्लफ्रेंड नाजिला? नाम सुनते ही खौला खून
अजमा फल्लाह ने अंजली अरोड़ा को परेशान करने के लिए उनके तौलिए का पोछा बना दिया और उससे बाथरूम साफ करने लगीं। इतना ही नहीं, उन्होंने अंजली अरोड़ा को गटर तक कह दिया। कैदी चेतन हंसराज से बातचीत करते हुए अजमा फल्लाह ने कहा, "जिसकी ये तौलिया है ना, वह इससे ज्यादा गटर है।" तौलिए से सफाई करने के बाद अजमा फल्लाह ने यह बात अंजली को भी बताई, जिसपर उन्होंने भी करारा जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। Also Read - अंजली अरोड़ा ने बताया लॉक अप में मुन्नवर फारुकी संग बॉन्डिंग पर कैसा था बॉयफ्रेंड आकाश का रियेक्शन!
कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में अंजली ने अजमा फल्लाह के पास आकर उन्हें ताना मारा और कहा, "इन्हें अटेंशन क्यों देनी है, सारी सफाई करो। सारी टाइल्स वगेरह चमकनी चाहिए।" अंजली की बात पर अजमा ने उनके ऊपर तौलिया फेंक दिया, जिससे अंजली भी भड़क गई और हाथापाई पर उतर आईं। हालांकि अली मर्चेंट ने दोनों के बीच आकर इस लड़ाई को रोक दिया। Also Read - TV रिएलिटी शो में काम करके जमकर नोट छाप चुके हैं ये 13 सितारे, एक बार में निकाल दी सारी कसर
बता दें कि अंजली और अजमा फल्लाह की लड़ाई को रोकने के लिए मंदाना करीमी भी बीच में आईं, लेकिन अंत में वह खुद ही पाकिस्तान की ब्यूटी ब्लॉगर से भिड़ गईं। जहां मंदाना करीमी ने अजमा फल्लाह की हाइट पर ताना मारा तो वहीं अजमा फल्लाह ने उन्हें फ्लॉप हिरोइन बताते हुए कहा, "क्या तुम्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई हैं, फ्लॉप हिरोइन?"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।